चयन प्रक्रिया से संबंधित गोपनीय कार्यों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हेतु आयोग द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है
पिछले 04 वर्षों में गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने वाले लगभग 450 विशेषज्ञों को आयोग के कार्यों से हमेशा के लिए विरत कर दिया गया है-परीक्षा नियंत्रक
लखनऊ: 24 अक्टूबर, 2025
लोक सेवा आयोग उ0प्र0 की चयन प्रक्रिया से सम्बन्धित गोपनीय कार्यों के गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन की आयोग द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाती रही है। इसी सन्दर्भ में विभिन्न विषयों से सम्बन्धित विशेषज्ञों की सम्यक् समीक्षा की गयी और सत्यनिष्ठा, गुणधर्मिता, सार्वजनिक आचार-विचार, आयोग द्वारा निर्धारित मानक एवं नियमों में विहित प्रक्रियाओं के अनुरूप कार्य निष्पादन न करने वाले विशेषज्ञों को चिन्हित किया गया। तदानुसार विभिन्न विषयों से सम्बन्धित ऐसे 315 विशेषज्ञों को आयोग द्वारा गोपनीय कार्यों से विरत कर दिया गया।
यह जानकारी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक श्री हर्षदेव पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। विशेषज्ञों के कार्य सम्पादन की गुणवत्ता की निरन्तर समीक्षा के लिए आयोग द्वारा संस्थागत व्यवस्था विकसित की गई है। समय-समय पर सत्यनिष्ठ कार्य सम्पादन हेतु उच्चतम मानक के अनुकूल विशेषज्ञों का मूल्यांकन किया जायेगा और नियमों में विहित प्रक्रियाओं एवं आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य निष्पादन में कोई कमी पाये जाने पर उन्हें आयोग के पैनल से भविष्य में भी यथासमय विरत किया जाता रहेगा।
लोक सेवा आयोग चयन प्रक्रिया से संबंधित गोपनीय कार्यों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के लिए आयोग प्रतिबद्ध है। इस संदर्भ में उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु जीरो टालरेंस में विश्वास करता है। गुणधर्मितापूर्ण कार्य संपादित न करने वाले लगभग 450 विशेषज्ञों को आयोग द्वारा हमेशा के लिए विरत कर दिया गया है। सत्यनिष्ठ आचरण के अनुरूप व्यवहार न करने वाले विशेषज्ञों के उत्तरदायित्व में कड़ाई के लिए संघ लोक सेवा आयोग अन्य राज्य लोक सेवा आयोगों को तथा विशेषज्ञों से संबंधित संस्थाओं को पत्र लिखा जाता है।
इसके साथ ही, चयन प्रक्रिया सम्बन्धी गोपनीय कार्य को और भी अधिक गुणवत्तापूर्ण एवं श्रेष्ठ मानक के अनुरूप बनाने के लिए देश के लब्ध प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को शामिल कर आयोग के पैनल को अत्यन्त समृद्ध किया गया है, जिसमें उत्तरोत्तर अभिवृद्धि करने का कार्य आगे भी सतत् जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know