“लखनऊ के तीन युवाओं को राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप में जज की जिम्मेदारी”
लखनऊ, 28 सितम्बर 2025
लखनऊ के लिए यह अत्यंत गौरव का अवसर है कि आगामी CISCE Board National Yogasana Championship 2025, जो कि 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रही है, में लखनऊ के तीन प्रतिभाशाली युवा — पलक चौरसिया, खुशी सोनकर और आशीष शर्मा — का चयन जजमेंट (न्यायाधीश) की भूमिका हेतु किया गया है।
यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता देशभर के विभिन्न राज्यों के चयनित खिलाड़ियों के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें योगासन के विविध आसनों, तकनीकी शुद्धता एवं प्रदर्शन का मूल्यांकन इन योग्य निर्णायकों द्वारा किया जाएगा।
इन तीनों युवाओं को यह अवसर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के यशस्वी महासचिव श्री रोहित कौशिक जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सम्मान का विषय है बल्कि लखनऊ और सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है।
राष्ट्रीय स्तर पर जज के रूप में चयनित होना इस बात का प्रमाण है कि लखनऊ के युवा केवल योगाभ्यास तक सीमित नहीं, बल्कि योग के वैज्ञानिक, सांस्कृतिक एवं खेल पक्षों की गहरी समझ रखते हैं। यह उनकी निष्पक्षता, निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस उपलब्धि से निश्चित रूप से प्रदेश के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें।

Very nice 🏆🏆🤝😃👌👌🧆👏👏🤝🙏🙏sir 🙏
जवाब देंहटाएंवर्तिका पाण्डेय
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know