उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला के उतरौला ग्रामीण के ग्राम गुरुदयाल डीह में शुक्रवार की देर रात्रि में एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जब कि रात्रि लगभग दो बजे गांव के ही अमितकुमार  चाय की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते पूरा होटल जलकर राख हो गया। इस घटना में दुकान में रखा पूरा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिससे दुकान दार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गांव में लोग जब सो रहे थे,तभी अचानक अमित कुमार की चाय की दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें इतनी भयानक हो गईं, कि आस पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जब ग्राम वासियों ने आग की लपटें देखीं तो तुरन्त अमित कुमार को उनके घर पर जाकर सूचना दी। सूचना मिल ते ही अमित कुमार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए सभी लोग जुट गए। ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियों, रेत और गीले कपड़ों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग ने दुकान में रखे लकड़ी के फर्नीचर, बेंच, काउंटर, बर्तनऔर खाद्य सामग्री को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आस पास के मौजूद लोग भी भयभीत होकर दूरी बनाए रहे।सौभाग्य से इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के अनु सार, घटना में लगभग 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि ग्रामीणों का अनुमान है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट या किसी व्यक्ति के द्वारा छोड़ी गई चिंगा री से यह आग लगी होगी।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुकानदार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वह पुनः अपना रोजगार शुरू कर सके।ग्रामवासियों ने बताया कि अमितकुमार पिछले कई वर्षों से गांव में चाय की दुकान चला रहे थे, जिससे उनके परिवार की आजीविका चलती थी। आग लगने से न केवल उनकी रोज़ी- रोटी पर संकट आ गया है, बल्कि परिवार के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं पर ग्रामीण प्रशा सन से मुआवज़े की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने