उतरौला बलरामपुर- तहसील क्षेत्र में स्थित गुमड़ी घाट से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय गुरुवार को उतरौला गोण्डा मार्ग पर स्थित राजेन्द्र गंज चौराहे के पास हुए ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार की खुशियां उजड़ गई। इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल दिनेश कुमार वर्मा उर्फ भजनू आयु लगभग (40) वर्ष पुत्र राम सागर निवासी ग्राम गुमड़ी (तिवारी पुरवा) ने इलाज के दौरान शनि वार की सुबह बस्ती के सूर्या अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक दिनेश कुमार टेंट हाउस में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से घर में कोहराम सा मच गया है। उनके पीछे पत्नी दो बेटियां और एक बेटा रह गए हैं, जिनकी उम्र लगभग 11 वर्ष से कम है। परिजनों ने बताया कि करीब दो साल पहले ही दिनेश की मां की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। अब बच्चों के सिर से पिता का भी साया उठ गया है,जिस से यह परिवार पूरी तरह से टूट गया है।मृतक के छोटे भाई विकेश कुमार वर्मा ने थाना श्रीदत्तगंज में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक अमरेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम पटियाला ग्रिंट पुरे (सरहसवा) शराब के नशे में तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। मना करने के बावजूद भी उसने गति को कम नहीं की,और ओवर टेक करते समय ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर पर नम्बर प्लेट भी नहीं लगी थी। थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know