बलरामपुर- आज दिनांक 23.10.2025 को थाना सादुल्लानगर मिशन शक्ति केंद्र को सूचना प्राप्त हुई कि सादुल्लानगर डिग्री कॉलेज के पास एक अज्ञात लगभग 03 वर्षीय बालिका अत्यंत व्याकुल अवस्था में रो रही है। बालिका अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी।
सूचना पर मिशन शक्ति टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने बालिका को शांत कर उसकी देखभाल की तथा नाम-पता पूछने का प्रयास किया। बालिका ने सिर्फ अपने पिता मोहम्मद इमरान नाम बता पाया।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से दूरभाष व सोशल मीडिया सेल की सहायता से बच्ची के परिजनों की पहचान कर संपर्क स्थापित किया गया तो ज्ञात हुआ कि बच्ची ग्राम मौकलपुर हथियागढ़ थाना छपिया, जनपद गोंडा की निवासी है और वह अपने पिता के साथ मेहमानी जा रही थी और रास्ते में बिछड गई थी। मिशन शक्ति की टीम  के प्रयासों से मात्र 04 घंटे के भीतर बच्ची को उसके पिता मोहम्मद इमरान एवं परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।
अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों ने बलरामपुर पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा पुलिस के मानवीय प्रयासों की सराहना की। 

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

*सोशल मीडिया सेल* 
         बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने