बलरामपुर- आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर द्वारा सफाई कर्मियों को सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीपी (Personal Protective) किट का वितरण किया गया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ तथा अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने संयुक्त रूप से सफाई कर्मियों को टी-शर्ट, लोवर, जूते आदि सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ.सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी नगर की स्वच्छता व्यवस्था के आधार स्तंभ हैं। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता इन्हीं के कठिन परिश्रम से संभव हो पाई है। इसलिए नगर पालिका परिषद उनका पूरा ध्यान रखती है तथा समय-समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराती रहती है। उन्होंने सफाई कर्मियों से अपील की कि वे अपने कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।
अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने कहा कि नगर की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय है और उन्हें सुरक्षित वातावरण में कार्य करने के लिए आवश्यक साधन प्रदान करना परिषद की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि डी.पी. सिंह बैस, गौरव मिश्र, जेई सिविल अवनीश यादव, जेई जल धर्मेन्द्र कुमार गौड़, सफाई निरीक्षक दिवाकर पांडेय, शिवम मिश्र सफाई लिपिक अरविंद सिंह, राहुल सिंह तथा नगर पालिका के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know