बलरामपुर- अमेरिकन हिंदू संगठन द्वारा संपूर्ण भारत के सभी जनपदों में यज्ञ और सत्संग का कार्यक्रम बनाया गया। संगठन के अधिष्ठाता स्वामी अनल बाबा स्वयं अपनी टीम के साथ देश की संगम नगरी प्रयागराज में 2 अक्टूबर 2025 को चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में हवन पूजन के साथ यात्रा का शुभारंभ किया और लगातार पूर्वांचल के जिलों में भ्रमण करते हुए बलरामपुर जनपद में 29 अक्टूबर को बलरामपुर जनपद के ओम भवन में पहुंचे और सायंकालीन सत्संग के बाद प्रातः काल 30 वां यज्ञ एवं सत्संग किया।
बाबा ने बताया कि उनका संगठन अमेरिका में सेवारत है जो दूसरे देशों से आने वाले हिंदुओं को हर प्रकार की सुविधा और सहायता देता है संगठन का केंद्र लास वेगस अमेरिका में बना हुआ ओम उत्सव मंदिर है! बाबा अनल ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को अमरोहा में यज्ञ करके उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा इसके बाद अगला चरण हरियाणा प्रदेश में किया जाएगा।
अनल बाबा ने चमकती दुनिया बुझती आत्मा , आत्म जागृति से राष्ट्र निर्माण, सन्यास का अहंकार आत्म विचार की कसौटी पर, भीड़ में अकेलापन बनाम सोशल मीडिया की त्रासदी ,आजादी की कीमत टूटता परिवार आदि विषयों पर विशेष प्रकाश डाला! बरसात होने के कारण कार्यक्रम ओम भवन के यज्ञ शाला में करना पड़ा! स्वामी आत्मानंद, राम फेरन मिश्र, कालूराम पांडे ,रामगोपाल मिश्र, काशी प्रसाद शर्मा ,सत्य प्रकाश शुक्ल, देवव्रत त्रिपाठी,विकास पांडे, टिंकू अनल मधु अनल, वृंदा देवी, अशोक आर्य , चंद्रिका प्रसाद चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
ओम भवन के बाद यात्रा वरदान हॉस्पिटल पहुंची जहां की डॉक्टर सविता मिश्रा व डॉक्टर दिनेश कुमार मिश्र तथा प्रबंधक आर्यव्रत त्रिपाठी ने यात्रा का बढ़ चढ़कर स्वागत किया! वरदान हॉस्पिटल के बाद यात्रा श्रावस्ती जनपद चली गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know