बलरामपुर- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज बलरामपुर स्थित प्राचीन झारखंडी सरोवर परिसर में विशेष तैयारियों का जायजा लिया गया। यह अवसर भगवान भास्कर (सूर्य देव) की उपासना और आत्मशुद्धि,लोक-कल्याण तथा सामाजिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,झारखंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी लालचन्द्र मौर्य, डीपी सिंह बैस, गौरव मिश्र और शिवम मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रातः काल सरोवर परिसर पहुंचकर पूजा स्थल, घाट व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. धीरू ने कहा कि “छठ पर्व सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि यह लोक जीवन की पवित्रता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। नगर पालिका प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर रहा है।”
झारखंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। समिति द्वारा साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था,एवं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
छठ महापर्व के दौरान हजारों श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे और अगले दिन उदयीमान सूर्य की पूजा के साथ व्रत का समापन करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने छठी मइया से समस्त नगरवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
छठी मइया की कृपा सब लोगन पर बनल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know