बलरामपुर-आगामी दीपावली, छठ पूजा तथा अन्य त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पाण्डेय एवं राहुल पटेल भी मौजूद रहे। सीएमओ की टीम ने क्रमशः ड्रग वेयर हाउस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर, गैंसड़ी और पचपेड़वा का निरीक्षण किया।
डॉ. रस्तोगी ने प्रत्येक केंद्र पर आपातकालीन सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, लैब सेवाओं, सफाई व्यवस्था, विद्युत बैकअप और स्टाफ की उपस्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने दवा भंडारण केंद्र (ड्रग वेयर हाउस) में दवाओं के रख-रखाव और वितरण व्यवस्था की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें और समय से सभी अस्पतालों को भेजी जाएं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन राम लखन और विनोद शुक्ला अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ ने दोनों कर्मियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए। अस्पतालों में आपातकालीन कक्ष 24 घंटे सक्रिय, चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित, आवश्यक दवाओं का भंडारण और एम्बुलेंस सेवाओं को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए गए।

डॉ. रस्तोगी ने कहा कि त्योहारों के समय भी मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली और शौचालयों की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए ताकि मरीजों और तीमारदारों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अंत में कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और त्योहारों के समय स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी क्षमता से संचालित करें।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने