सुल्तानपुर। तहसील कादीपुर के अंतर्गत ब्लॉक दोस्तपुर की ग्राम सभा मुस्तफाबाद सरैया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दुल्हापुर मंडल के तत्वाधान में विजयदशमी के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, अध्यापक, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी सहाय पांडे ने की, जबकि संचालन पंकज कुमार ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रघुनायक प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव कटिबद्ध रहा है और भविष्य में भी रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सुरक्षा, अखंडता और समाज हित के लिए आरएसएस का प्रत्येक सिपाही कंधे से कंधा मिलाकर चले, तभी नव-राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर दिवाकर पांडे, नीरज पांडे, ठाकुर प्रसाद, काशीराम, सत्येंद्र वीर, आसाराम, विजय यादव, राजबहादुर सहित गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know