बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में मिशन-शक्ति 5 अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्गों/ चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान काली पन्नी लगे चार पहिया वाहनों, प्रेसर हार्न, हूटर/साइरन लगे वाहनोंं, मॉडीफाइट साइलेंसर लगे वाहनों, ओवर स्पीट वाहनों व मोटर साइकिल पर मानक से अधिक सवारी करने वालों के विरुद्ध एमoवीo एक्ट में कार्यवाही की गई तथा दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।
इसी क्रम में मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला संंबंधी अपराध, लैंगिग उत्पीड़न अपराधों की रोकथाम हेतु बनाये गये नये कानून के संबंध में जागरुक किया गया तथा साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड, पेंशन धोखाधड़ी आदि से बचाव के संबंध में तथा वीमेन पावर लाइन 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नं० 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं० 1076 व मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में व बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैशी कुरीतियों के बारे में भी जागरूक किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know