परसा गोड़री ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन की खामियां उजागर, पूर्व प्रधान ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन



गोंडा। जिले के हलधरमऊ विकास खंड के ग्राम पंचायत परसा गोड़री में जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही सामने आई है। पूर्व प्रधान नंदकिशोर ओझा ने शनिवार को जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों की लंबित मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ओझा ने बताया कि 2012-13 में उनके प्रस्ताव पर स्वीकृत पानी की टंकी के बावजूद योजना का लाभ ग्रामीणों को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है।ज्ञापन में प्रमुख शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, जिसमें टोंटी लगाने में पक्के मसाले का उपयोग नहीं किया जाता है,जिससे लीकेज और जाम की समस्या बनी रहती है। इसके अलावा, सड़कों पर पाइप बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत ठीक से नहीं की जाती, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। ओझा ने मांग की है कि ग्राम पंचायत के सभी मजरा-टोलों और प्रत्येक घर में टोंटी लगाई जाएं तथा इन्हें पक्के मसाले से मजबूती से सील किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि योजना के नाम पर आधी-अधूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे पेयजल संकट गहरा रहा है। पूर्व प्रधान ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जल निगम अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर जांच का आश्वासन दिया है। इससे जल जीवन मिशन की ग्रामीण स्तर पर प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने