जलालपुर अंबेडकर नगर।
सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य को सम्मानित किया गया। यह सम्मान निरुजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष पूजा गुप्ता तथा नीरज गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान संस्था की ओर से कहा गया कि नीरज मौर्य ने पर्यावरण संरक्षण और मानव सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रेरणादायक कार्य किए हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद नीरज मौर्य ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उनके सभी सहयोगियों, मार्गदर्शकों और नव्या ग्रीन फाउंडेशन के प्रत्येक सदस्य की निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा — “असली खुशी सम्मान में नहीं, सेवा के उस क्षण में है जब कोई जरूरतमंद मुस्कुराता है।”
उन्होंने यह सम्मान समाज की सेवा में जुटे उन सभी लोगों को समर्पित किया, जो बिना किसी पहचान की चाह के, दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करते हैं। अंत में उन्होंने निरुजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की संस्थापक पूजा गुप्ता, नीरज गुप्ता और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know