उत्तर प्रदेश । जनपद अम्बेडकर नगर के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित प्रसिद्ध दिव्य समाधि स्थल - परम् पिता पूज्य संत बाबा श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव जी का मंदिर है जहां पर देश विदेश से श्रद्धालु भक्त हिन्दू, मुस्लिम सभी मत मजहब के मानने वाले आकर श्रद्धा सुमन अर्पण करते, मन्नतें मांगते हैं। यहां पर गंगा जमुनी तहज़ीब का अदभुत संगम देखने को मिलता है। किछौछा दरगाह में स्थित बाबा मखदूम अशरफ के मजार से लगभग 500 मीटर उत्तर दिशा में यह प्राचीन समाधि मंदिर स्थित है, धाम के प्रथम महंत स्वामी भक्त पवार महाराज के वंश के आठवें महंत स्वामी श्री संत प्रसाद जी महाराज के सुपुत्र वर्तमान महंत श्री राम नयन दास जी महाराज, व्यवस्थापक श्री राम शंकर जी महाराज, तथा पुजारी श्री श्याम सुंदर, एवम् मुरली प्रसाद श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्ययों एवम् कार्यकर्ताओ की देखरेख में तीन दिवसीय जन्मोत्सव (जयंती) समारोह प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदी माह की कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन इस बार 781 वाँ जयंती मनाई जाएगी और तेजी के साथ अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही हैं। संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित समस्त निम्न कार्यक्रम को कराया जाना सुनिश्चित हुआ है... प्रथम दिन 31 अक्टूबर 2025 को सायं आरती के बाद सुगंधित एवम् महातीर्थों के पवित्र जल से मंत्र द्वारा स्नान, दूसरे दिन 01 नवंबर को प्रातः 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में पूजन रात्रि में जागरण भजन तथा अंतिम तीसरे दिन 2 नवम्बर 2025 को दोपहर से विशाल भंडारा का खिचड़ी प्रसाद का श्रद्धालुओं में वितरण किया जाएगा ।
पूज्य संत बाबा श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव जी का 781 वाँ जन्मोत्सव की तैयारी हुई तेज...
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know