मंगलवार से गोरखपुर मुख्यालय पर शुरू हो रही माध्यमिक विद्यालई क्रिकेट की 69वीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 18मंडलों की टीमों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों का होगा जमघट
गोरखपुर/देश के लिए खिलाड़ियों की नई पौध जूनियर स्कूल और माध्यमिक विद्यालयों से ही मिलती है चूंकि खिलाड़ियों की उम्र ही 14साल से शुरू होकर 28तक खत्म हो जाती है ऐसे में खिलाड़ी जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों से ही अलग अलग माध्यम से खोजे जाते हैं । इस दिशा में SGFI लगातार शिक्षा विभाग के साथ लगा है इसी का परिणाम है बेहद कम उम्र में शानदार खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं ।
यही नहीं इनके प्रयास से देश के लगभग सभी खेलों में इन्हीं जगहों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलते भी हैं ।
माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के संयुक्त प्रयास से प्रदेश के किसी भी स्कूल के किसी भी बच्चे को क्रिकेट ,हाकी, वॉलीबॉल,कबड्डी ,एथलेटिक्स ,तैराकी सहित दर्जनों खेलो में जनपद ,मंडल, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक के मंच पर खेलने और इसमेंअपनी प्रतिभा दिखाकर भारतीय टीम एवं अंतरराष्ट्री फलक पर जगह बनाने का सुनहरा मौका मिलता है।
यह सभी खेल पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों के सभी बालक एवं बालिकाओ को सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यालयी खेल के माध्यम से दरवाजे खोलता है।
इसी कड़ी में गोरखपुर में बालक वर्ग के सब जूनियर ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ का आयोजन मंगलवार 14अक्टूबर से 18अक्टूबर तक हों रहा है।
69वीं प्रदेश स्तरीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज के खेल मैदान पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के द्वारा किया जाएगा ।
वहीं इस प्रतियोगिता का समापन 18अक्टूबर को डॉ धर्मेंद्र सिंह सदस्य विधान परिषद द्वारा अपराह्न 3 बजे होगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक (मा.) सतीश सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया की इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के 18 मंडल और दो स्पोर्ट्स कॉलेज के लगभग 1200 खिलाड़ी और खेल शिक्षक कोच/प्रबंधक प्रतिभाग करेंगे।
बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच/मैनेजर के ठहरने की उचित व्यवस्था शहर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, सेण्ट एंड्रयूज़ इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज में की गई हैं।
मण्डलीय क्रीड़ा सचिव
डॉ. अरुणेंद्र राय ने बताया की प्रदेश स्तरीय क्रिकेट के मैच शहर के अलग अलग मैदानों पर प्रतियोगिता के माध्यम से नियमानुसार कराई जायेगी ।
जिसमें अंडर 14 का मुकाबला महात्मा गांधी इंटर कॉलेज और रीजनल स्टेडियम पर, अंडर 17 का मुकाबला राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, अंडर 19 का मुकाबला नवल्स एकेडमी कुसम्ही और सहारा स्टेट के क्रिकेट मैदान पर कराया जाएगा।
प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों क्रिकेट के इस आयोजन का मुख्य दायित्व राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर को दिया गया है। कई मंडलों से टीमें पहुंच चुकी हैं । जुबली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. विश्व प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
सिलेक्टर, अंपायर और ऑफिशियल के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था भी कर ली गई है।
गोरखपुर में तीसरी बार राज्य स्तरीय क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है ।
69 प्रदेशीय क्रिकेट के इस मुकाबले में खेलने के लिए शहर के अलग-अलग मंडलों और स्पोर्ट्स कॉलेज की माध्यमिक विद्यालयी क्रिकेट की मंडलीय टीमें आपस में भिड़ेंगी।
प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा और यहां चयनित बच्चे SGFI द्वारा आयोजित हो रहे राष्ट्रीय (मा)स्कूल क्रिकेट में प्रतिभाग करेंगे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know