उतरौला बलरामपुर - आई सी डी एस के तहत 50 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन शक्ति पोषण पंचायत कार्यक्रम अभियान के तहत बुधवार को विकास खण्ड उतरौला के सभागार में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी के द्वारा फीता काट कर दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद बाल विकास परियोजना अधिकारी अशोक कुमार चौहान, खण्ड विकास अधिकारी उतरौला इन्द्रावती, संजय चौहान, सहित कई अधिकारी के साथ साथ सभी आंगन बाड़ी कार्य कत्रियां उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि श्री मती नंदिनी ने कहा कि पोष ण ही स्वस्थ समाज की नींव है। माताओं और आंगन बाड़ी कार्य कत्रियों की भूमिका कुपोषण मिटाने में सब से महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।उन्होंने महिला ओं से बच्चों के खान पान स्वच्छता और टीका करण पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। इस कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टा हार विभाग बलरामपुर की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभी आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित भी किया गया। सभागार में रंग- बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया, पोषण माह की थीम को जीवन्त रूप भी दिया गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know