उतरौला बलरामपुर-शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय जय बाबा श्री दुःख हरण नाथ सेवा समिति(रजि०) ने अपने सेवा संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सहायता प्राप्त अभिभावक विहीन विद्यार्थियों की द्वितीय तिमाही शैक्षणिक शुल्क का भुगतान किया। यह भुगतान रेडिएंट पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, उतरौला के दो विद्यार्थियों के लिए समिति की ओर से चेक के माध्यम से किया गया। भुगतान का यह कार्यक्रम बाबा श्री दुःख हरण नाथ मन्दिरपरिसर में आयोजित किया गया जिसमें मन्दिर के उतराधिकारी त्रिपुरारी गिरि एवं समिति के सह-व्यव स्थापक अर्पित कुमार गुप्ता के द्वारा विद्यालय प्रबन्धक सुरेश कुमार गुप्ता को शुल्क का चेक सौंपा गया।इस अवसर पर अरुण गोस्वामी एवं आर्यन कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक ने की समिति के कार्य की सरा हना विद्यालय प्रबंधक सुरेश कुमार गुप्ता ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “जय बाबा श्री दुःख हरण नाथ सेवा समिति के द्वारा समाज के जरूरतमंद और अभिभावक विहीन विद्यार्थियों की शिक्षा में किया जा रहा सहयोग अत्यन्त सराहनीय है। ऐसे कार्य समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं, और शिक्षा के प्रसार में सकारात्मक भूमिका भी निभाते हैं।
समिति का उद्देश्य यह है कि “हर जरूरतमंद बच्चा पढ़े और आगे बढ़े”समिति के सह- व्यवस्थापक अर्पित कुमार गुप्ता ने जान कारी देते हुए कहा कि समिति निरन्तर ऐसे विद्यार्थियों की सहायता के लिए कार्यरत है जो आर्थिक या पारिवारिक कारणों से शिक्षा से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े। यह सेवा कार्य तभी सफल होगा, जब समाज के लोग भी इसमें अपनी भागीदारी को निभाने की कोशिश करें। सभी से यह निवे दन है कि इस पुण्य कार्य में सहयोग दें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।समिति का सामाजिक योगदान रहे गौरतलब है कि जय बाबा श्री दुःख हरण नाथ सेवा समिति (रजिo) वर्षों सेउतरौला क्षेत्र में सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक कार्यों में सक्रिय रहे है। समिति के द्वारा समय- समय पर जरूरतमंदों की सहायता, धार्मिक आयोजन एवं जनसेवा से जुड़ी अनेक गति विधियाँ संचालित की जाती रही हैं। संस्था का उद्देश्य यह है कि समाज में सेवा, शिक्षा और संस्कार की भावना को बढ़ावा देना है।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने