मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत ई0डब्ल्यू0एस0 एवं एल0आई0जी0 फ्लैट्स के आवंटियों को चाभी का वितरण किया


118 करोड़ रु0 लागत की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया


दीपावली के पूर्व पवित्र कार्तिक माह में 80 परिवारों को ई0डब्ल्यू0एस0 तथा 80 परिवार को एल0आई0जी0 फ्लैट्स प्राप्त हुए, लगभग 600 से 700 लोगों के जीवन का एक बड़ा सपना पूरा हुआ, इनमें 40 विस्थापित परिवार भी शामिल : मुख्यमंत्री


फ्लैट्स आवंटन में किसी भी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं पड़ी


ई0डब्ल्यू0एस0 फ्लैट 35 वर्ग मीटर में बनाए गए, बाजार में इनकी कीमत 12-13 लाख रु0, प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी देकर गरीब वर्ग के लोगों को 5.40 लाख रु0 में आवास उपलब्ध कराए जा रहे, 19-20 लाख रु0 के एल0आई0जी0 फ्लैट सरकार 10.80 लाख रु0 में उपलब्ध करा रही


प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 04 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराये गए, प्रदेश में लगभग 60 लाख गरीबों को निःशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की गई


गोरखपुर में खोराबार में आवासीय योजना का लाभ जल्द ही प्राप्त होगा


प्रदेश सरकार ने माफियाओं द्वारा कब्जा की हुई जमीन को मुक्त कराकर उस पर आवास का निर्माण कराकर गरीबों को उपलब्ध कराए


लखनऊ : 10 अक्टूबर, 2025


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत 160 ई0डब्ल्यू0एस0 एवं एल0आई0जी0 फ्लैट्स के आवंटियों को चाभी का वितरण किया। उन्होंने 118 करोड़ रुपये लागत की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की यह आकांक्षा होती है कि वह अपने जीवन में स्वयं के सामर्थ्य से अपना एक घर बना पाए। आज यहां दीपावली के पूर्व पवित्र कार्तिक माह में 160 परिवारों की यह आकांक्षा पूर्ण हुई है। 80 परिवारों को ई0डब्ल्यू0एस0 तथा 80 परिवार को एल0आई0जी0 फ्लैट्स प्राप्त हुए हैं। इस आवंटन में किसी भी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं पड़ी है। आज 160 गरीब परिवारों अर्थात लगभग 600 से 700 लोगों को एक बड़ी हाउसिंग सोसाइटी में रहने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आज उनके जीवन का एक बड़ा सपना पूरा हुआ है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस पाम पैराडाइज आवासीय योजना में 40 विस्थापित परिवारों को आवास प्राप्त हुआ है। 120 अन्य परिवारां को लॉटरी के माध्यम से आवास की सुविधा प्राप्त हुई है। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं अन्य सम्बन्धित विभाग ने मिलकर आवासों का निर्माण किया है। आगे भी विभिन्न आवासीय योजनाओं के माध्यम से अन्य लोगों को आवास प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। आज यहां गोरखपुर में 118 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्य हुआ है, जो गोरखपुर के विकास को गति प्रदान करेंगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आवासीय परियोजना में ई0डब्ल्यू0एस0 फ्लैट 35 वर्ग मीटर में बनाए गए और इसकी कीमत 5.40 लाख रुपये है। बाजार में इसकी कीमत 12-13 लाख रुपये है, किन्तु प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी देकर गरीब वर्ग के लोगों को 5.40 लाख में आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी प्रकार एल0आई0जी0 फ्लैट की लागत 19-20 लाख रुपये है, किन्तु सरकार इसे 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध करा रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार का यह अभियान है कि प्रदेश के सभी वर्ग के व्यक्ति को उसकी जरूरत के अनुसार मकान प्राप्त हो। इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रही है। प्रदेश के सभी गरीब, स्ट्रीट वेण्डर, श्रमिकों के साथ मध्यम वर्ग के लोग जैसे डॉक्टर, पत्रकार, व्यापारी आदि के लिए भी आवास की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिसके लिए सरकार कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 04 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराये गए हैं। प्रदेश में भी इस दौरान लगभग 60 लाख गरीबों को निःशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक अच्छी सरकार में विकास भी होता है और गरीबों के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होता है। आज इसी क्रम में गोरखपुर में लाभार्थियों को फ्लैट आवंटन का कार्य किया जा रहा है, जिन लोगों को इस सोसाइटी में आवास की सुविधा प्राप्त हुई है। वह यह प्रयास करें कि यह एक अच्छी सोसाइटी बने। सभी लोग सद्भाव के साथ यहां रहें। सभी लोग मिलकर एक समिति भी गठित कर सकते हैं और उस समिति में कुछ आर्थिक योगदान कर उसके माध्यम से हाउसिंग सोसाइटी के मेनटेनेन्स का कार्य भी कर सकते हैं। यदि ऐसा करते हैं, तो सोसाइटी में लम्बे समय तक आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार का यह अभियान है कि प्रदेश के सभी व्यक्तियों को उसकी जरूरत के अनुसार आवास की सुविधा प्राप्त हो। इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने माफियाओं द्वारा कब्जा की हुई जमीन को मुक्त कराकर उस पर आवास का निर्माण कराकर गरीबों को उपलब्ध कराए हैं। लखनऊ में भी भू-माफियाओं से जमीन मुक्त कराकर, इसी प्रकार की आवासीय सुविधा का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भी इसी प्रकार से एक भू-माफिया द्वारा कब्जा की हुई भूमि मुक्त कराकर उस पर आवास का निर्माण कराकर गरीबों को प्रदान किए गए थे। पहले ऐसा काम करने के लिए किसी ने नहीं सोचा। इस प्रकार की योजनाओं का लाभ गोरखपुर में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में खोराबार में भी आवासीय योजना का लाभ जल्द ही प्राप्त होगा।

इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल, विधायक श्री विपिन सिंह ने भी लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने