जनपद बलरामपुर यू पी से तीर्थ यात्रा पर जा रही बस का पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गुरप थाना में अत्यंत दुखद सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में जनपद बलरामपुर के निवासी श्री रामदेव मिश्र पुत्र श्री दीनानाथ मिश्र, उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई है तथा 09 श्रद्धालु घायल हुए हैं।
जिला प्रशासन बलरामपुर द्वारा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के स्थानीय प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाए रखा गया है एवं हर संभव मदद उपलब्ध कराया जा रहा हैं। दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं का उपचार वर्धमान मेडिकल कॉलेज जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल में कराया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने हुगली जिला प्रशासन से वार्ता करके संपर्क स्थापित किया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लगातार जिला प्रशासन हुगली एवं प्रभावितों के परिजनों से संपर्क बनाए हुए हैं।
राहत एवं जानकारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं –
📞 05263-236250
📞 9161599000
दुर्घटना से संबंधित कोई भी जानकारी इन हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त अथवा उपलब्ध कराई जा सकती है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know