श्री आतिश मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
संगठन के सशक्तिकरण पर बढ़ते कदम
भ्रष्टाचार निरोधक संगठन पूर्वांचल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री डा० एस०एन०यादव ने अपने कर्मठता से संगठन के पूर्वांचल टीम को आज लगभग चार महीने में १२५ से अधिक सदस्यों को जोड कर (सदस्यता दिलाकर) संगठन को मजबूत करने में अपनी भरपूर निष्ठा,श्रद्धा का परिचय दिया है जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है ।आज दिनांक २५/०९/२५ को जनपद महराजगंज के आई०पी०एस० पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीणा से संगठन के बाइलाज बुक और राधे कृष्णा युगल का एक फोटो भेंट करते हुए संगठन के कार्यों, उद्देश्यो के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया । माननीय पुलिस अधीक्षक ने संगठन की सराहना करते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया ।
कल भी वे फरेन्दा के पुलिस डिप्टी एसपी से मिले और संगठन के कार्यक्रम के विषय में सूचित किया था ।
आप निश्चित रूप से अपने संगठन को बुलंदियों पर पहुंचायेंगे ।
नागेन्द्र तिवारी
राष्ट्रीय महासचिव
भ्रष्टाचार निरोधक संगठन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know