बीबीएयू में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन 20 यू . पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी, 67 यू पी बटालियन एनसीसी द्वारा किया गया। यह पखवाड़ा, दो अक्टूबर तक चलेगा। पखवाड़े के पहले दिन रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी को दिखा कर शुरू किया गया। एन सी सी कैडेट्स ने 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' के साथ उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।मुख्य अतिथि वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने विचार रखते हुये कहा कि आज लोग स्वच्छता को लेकर बहुत जागरूक हो चुके हैं और आने वाली पीढ़ी को भी इसको इसी तरह से आगे बढ़ाना होगा। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि वो अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखे। सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी ऑफिसर कैप्ट डॉ राजश्री ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। कुलसचिव डॉ अश्विनी कुमार सिंह, ले. डा. मनोज कुमार डडवाल ने सभी के साथ मिल कर स्वच्छता ही सेवा संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने आस पास के पार्कों में साफ सफाई की और आम जनमानस को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में, प्रो शिल्पी वर्मा, प्रो नीतू सिंह, डॉ रवि शंकर वर्मा, प्रतीक, धर्मेंद्र, आशीष कुमार पाण्डेय, सुहानी सिंह कुशवाह, रश्मि सिंह, श्रेया, राज किरण, सुब्बा व अन्य एनसीसी कैडेट उपस्थित थे|




एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know