बावन हरदोई: मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्लॉक बावन के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर की कक्षा 2 से कक्षा 5 तक की 27 बालिकाओं ने आज निकटवर्ती कोतवाली लोनार का भ्रमण किया, जहां उन्हें हेल्पलाइन नंबर 112 और महिला हेल्प लाइन 1090 एवं चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा गिरफ्तारी से संबंधित नियम, साइबर अपराध के टोल फ्री नंबर 1030 पर धोखाधड़ी की जानकारी देकर सचेत किया गया। तथा 
बेटियों को सशक्त, सुरक्षित एवं स्वावलंबी बनाने हेतु महिला अध्यापक विद्यालय की रसोइया एवं प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय की 27 बालिकाओं ने भ्रमण के साथ अपनी सभी शांकओ को प्रश्न पूछ कर दूर किया। इस दौराना थाने के पुलिसकार्मियों नें बेटियों का उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने