पितृ पक्ष की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सनातन हिंदू परंपरा में पितृ पक्ष को अत्यंत पवित्र माना जाता है, जहां लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पिंडदान और तर्पण करते हैं। मान्यता है कि इस दौरान किए गए श्राद्ध से पितरों को मुक्ति मिलती है। यूं तो गया धाम भी पितृ तर्पण के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन तीर्थ पुरोहित बताते हैं कि प्रयागराज में पिंडदान का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे पितृ मोक्ष का प्रथम द्वार माना जाता है। यही वजह है कि पितृ पक्ष के पहले दिन से ही संगम तट पर देश भर से आए श्रद्धालु अपने पुरखों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में जुटे हैं।
संगम नगरी प्रयागराज में पितृ पक्ष का आगाज, तर्पण के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब...
Hindi samvad news
0
टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know