बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन एवं इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा के सहयोग से नवाचार और उद्यमिता आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अटल टिंकरिंग लैब्स और स्कूल इनोवेशन काउंसिल की सक्रिय सहभागिता रही। टीम ने इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय दादूपुर का दौरा किया और वहां के विद्यार्थियों को नवाचार एवं उद्यमिता से संबंधित मूलभूत अवधारणाओं से परिचित कराया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. अभिषेक वर्मा तथा विभागाध्यक्ष सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, बीबीएयू डॉ. राज श्री ने किया। इस दौरान विभाग के अन्य सदस्य प्रो. आर. ए. खान, डॉ. धीरेंद्र पांडेय, डॉ. पी. के. चौरसिया, डॉ. अल्का एवं डॉ. अमित कुमार सिंह कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।
बीबीएयू लखनऊ सदैव शिक्षा और अनुसंधान को समाज से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नवाचार और उद्यमिता आउटरीच कार्यक्रम इसी दिशा में उठाया गया एक अभिनव कदम है, जिसका उद्देश्य विद्यालय स्तर से ही छात्रों को नवाचार संस्कृति और उद्यमिता कौशल से जोड़ना है। अटल टिंकरिंग लैब्स और स्कूल इनोवेशन काउन्सिल जैसे मंचों की सहायता से बच्चों को प्रयोगधर्मिता, रचनात्मकता और समस्या समाधान की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अभिषेक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान युग में केवल पारंपरिक शिक्षा पर्याप्त नहीं है। छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और प्रयोगधर्मिता से जोड़ना आवश्यक है, ताकि वे स्थानीय और वैश्विक समस्याओं का समाधान खोज सकें। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि छोटे-छोटे नवाचार भी बड़े बदलाव का कारण बन सकते हैं।
डॉ. राज श्री, हेड आईटी विभाग, ने विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीकों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग और डेटा विज्ञान की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा है, उन्हें केवल अवसर और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों को भी प्रेरित किया कि वे छात्रों को रचनात्मक सोच और प्रयोगधर्मिता के लिए प्रोत्साहित करें। इन सभी ने बच्चों को तकनीकी प्रयोगों, रचनात्मक सोच और नवाचार की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।
• बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े प्रयोगों की जानकारी दी गई।
• उद्यमिता की अवधारणा और छोटे-छोटे व्यवसायिक विचारों को कैसे विकसित किया जा सकता है, इस पर चर्चा हुई।
• छात्रों ने गांव की स्थानीय समस्याओं जैसे स्वच्छ जल, स्वच्छता और ऊर्जा संकट के समाधान हेतु अपने सुझाव साझा किए।
• शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों के आत्मविश्वास और जिज्ञासा बढ़ाने वाला बताया।
प्राथमिक विद्यालय दादुपुर में आयोजित यह कार्यक्रम बीबीएयू की सामाजिक उत्तरदायित्व और शैक्षिक उत्कृष्टता की भावना का प्रतीक है। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की सक्रिय भागीदारी से आयोजित यह पहल न केवल बच्चों को नवाचार और उद्यमिता की ओर प्रेरित करती है, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगी।





एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know