बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र की अहमदपुर चौकी में नवागत इंचार्ज आलोक सिंह राजावत का बुधवार को स्वागत किया गया। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं, भाजपा मंडल मंत्री बनीकोडर अमरेश रावत और पत्रकारों ने उनका अभिनंदन किया। आलोक सिंह राजावत ने 15 सितंबर को कोतवाली जैदपुर से स्थानांतरित होकर अहमदपुर चौकी प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया था। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह और पत्रकार अनिल कुमार ने अपने साथियों के साथ नवागत चौकी प्रभारी का माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र पहनाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। चौकी प्रभारी आलोक सिंह राजावत ने इस मौके पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को सुधरने या क्षेत्र छोड़ने की चेतावनी दी, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता बिना किसी डर या झिझक के उनसे सीधे मिल सकती है और पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस स्वागत समारोह में रक्तमित्र आशीष सिंह, बाराबंकी दस्तक न्यूज़ चैनल के उप संपादक अनिल कुमार, मो. इरफान, दिग्विजय सिंह, संदीप शर्मा, संदीप रावत, सतीश कनौजिया, नवाज अंसारी, भाजपा मंडल मंत्री बनीकोडर अमरेश रावत, डॉ. रवि सागर, संदीप गौतम, ज्ञान प्रकाश, जयकुमार, सनी रावत, धनंजय यादव, अतुल सिंह, प्रज्ञा सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने