सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई 


ककरहटी:- शासकीय माध्यमिक विद्यालय समाना मे पदस्थ रहे उच्च श्रेणी शिक्षक श्री जहीर मोहम्मद निवासी वार्ड नं 9 ककरहटी अपनी 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। विद्यालय परिवार की ओर से उनकी सेवानिवृत्ति पर स्कूल कक्ष मे विदाई समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने शाल श्रीफल भेंटकर एवं गुलाल लगाकर व माला पहनाकर सेवानिवृत्त श्री जहीर मोहम्मद को आत्मीय विदाई दी। श्री जहीर मोहम्मद की पहली पदस्थापना 28.12.1984 को रैपुरा तहसील अंतर्गत हरदुआ खमरिया मे हुई जहां उन्होंने 18 साल नौकरी की फिर उसके बाद स्थानांतरण होकर ग्राम गढ़ीपड़रिया मे 21 साल सेवाये दी और सेवानिवृत्ति से पहले करीब पौने दो साल पहले पदोन्नति पर ग्राम समाना मे उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर रहते हुए आज सेवानिवृत्त हुए। अपने 40 साल 08 माह 4 दिन की नौकरी के दौरान बहुत ही ईमानदार, मिलनसार, कर्तव्य निष्ठा वान एवं नौकरी के प्रति वफादार श्री जहीर मोहम्मद का कार्यकाल अति सराहनीय रहा। विदाई के इस भावुक पल मे अपने बीच से विदा होते देख सभी लोगों की आखे नम हो गई। ककरहटी मुस्लिम समाज से शासकीय सेवाओं मे नौकरी करने वाले श्री जहीर मोहम्मद अंतिम व्यक्ति थे और उनकी सेवानिवृत्ति से आज शासकीय सेवक के एक युग का अंत हो गया। विदाई समारोह में कुंवर वासुदेव बुंदेला उर्फ लाल साब, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ त्रिपाठी, चौकी प्रभारी ककरहटी आर आर प्रजापति, प्रधान आरक्षक राम भिखारी बागरी, संकुल प्राचार्य सुधीर मिश्रा, हरिनारायण पांडेय, ईश्वर दीन वर्मा, जरीना बानो, संजय जैन, प्रशांत पांडेय, दीपक पाण्डेय, पत्रकार अशोक विश्वकर्मा, जावेद खान, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 शनि सिंह यादव, फुलन चौधरी, ग्राम समाना से सोनू चौधरी, बब्लू तिवारी, छुट्टु चौधरी, जयपाल चौधरी, राम किशुन आदिवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने