बलरामपुर -बिहार के दरभंगा में एक राजनीतिक सभा में कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के प्रति कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर इकाई ने ज़िला अध्यक्ष ललिता तिवारी के नेतृत्व में ज़ोरदार रोष प्रदर्शन किया।ये प्रदर्शन बलरामपुर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क से आरंभ होकर कलेक्ट्रेट तक एक जुलूस के रूप में पहुँचा,जहाँ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “राहुल-तेजस्वी माफी मांगो” जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया।इस मौके पर महिला मोर्चा की कई वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से आद्या सिंह पिंकी, झूमा सिंह, सुनीता मिश्रा, डाली गुप्ता, सरोज तिवारी नेहा, पूनम, सरिता शुक्ला, नंदनी शुक्ला, संजू कुलदीप सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know