श्रीनगर महोबा - नवरात्रि पर्व पर कस्बे के बाघराजन माता मंदिर में विशाल भंडारा का भव्य आयोजन किया गया जिसमे कस्बे क्षेत्र के माता रानी के भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भक्तो ने मातारानी के दरबार में पूजा पाठ किया 

कस्बे के भैरोगंज में ऊंचे पहाड़ो में विराजमान माँ बाघराजन माता जी के भव्य मंदिर में नवरात्रि पर भक्तो की भारी भीड़ है प्रतिदिन हजारों भक्त मातारानी के दर्शनों के सैकड़ो सीड़ी चढ़कर पहाड़ो में विराजमान माँ बाघराजन के दिव्य दर्शन, जवारे की पूजा आरती करते वही पहाड़ की सुरंग का आंनद लेते है नवरात्रि में माँ बाघराजन सेवा समिति के द्वारा नवरात्रि के नौ दिन मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते है बाघराजन सेवा समिति के अध्यक्ष दारा सिंह ने बताया की प्रत्येक नवरात्रि में मंदिर में जवारे बोय जाते 9 दिनो तक पूजा पाठ की जाती है फिर जवारो का विसर्जन बड़ी ही धूमधाम से किया जाता है हर वर्ष नवरात्रि की पंचमी को विशाल भंडारा का आयोजन समिति व भक्तो के द्वारा किया जाता है जिसमे हजारों कन्याये, मातारानी के भक्तगण प्रसाद पाते है इस मोके पर समिति के अध्यक्ष दारा सिंह, अनिल शुक्ला,इंद्रपाल यादव, सुशील तिवारी, संतोष साहू,राघवेंद्र तिवारी, विनय तिवारी, कुलदीप सेन, सोनू नरबरिया,दिलीप सिंह, पंकज सैनी, राममिलन विश्वकर्मा, महेंद्र साहू,डॉ राजेंद्र सोनी,कल्लू सिंह,नरेंद्र सेन,छुट्टन सेन सहित भक्तगण मौजूद रहे

 हिंदी संवाद न्यूज 
 ब्यूरो चीफ महोबा 
नीरज कुशवाहा 
मो - 9625801652

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने