उतरौला बलरामपुर - मोहल्ला गांधी नगर में स्थित एच आर ए इण्टर उतरौला में आज दिनांक 11 सितम्बर 2025 को एच आर ए इण्टर कॉलेज, उतरौला में संयोजन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में एस जी एफ आई एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्रीड़ा सचिव मोहम्मद सुहेल एवं एच आर ए इण्टर कॉलेज के प्रबंधक अंसार अहमद खान के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक व सचिव एवं विभिन्न विद्यालयों से आये हुए सभी व्यायाम शिक्षक, अर्पण कुमार पांडेय, नसीम अहमद, संजय कुमार यादव पंकज कुमार पांडेय, श्रीमती अंशु वर्मा, उमेश चन्द्र तिवारी मदन लाल, सईद अहमद को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। खेल समिति के द्वारा एच आर ए इण्टर कॉलेज के अध्यापक महताब आलम को खेल रेफरी बनाया गया प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने भरपूर दमखम दिखाया जिस का परिणाम निम्न रहा।
14 वर्ष की बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर देवांशी गुप्ता एच आर ए इण्टर कालेज द्वितीय स्थान पर रही, बलरामपुर मॉडर्न इण्टर कालेज
14 वर्ष के बालक ने वर्ग आयु में प्रथम स्थान पर रहे। स्कॉलर्स एकेडमी इण्टर कालेज के छात्र आयुष कुमार रहे जबकि द्वितीय स्थान पर रहे उमंग सिंह, बलरामपुर मॉडर्न इण्टर कालेज। 17 वर्ष के बालक वर्ग आयु में प्रथम स्थान पर रहे। भारतीय इण्टर कालेज उतरौला के छात्र जतिन नाथ द्वितीय स्थान पर रहे। भारतीय इण्टर कॉलेज के छात्र स्वदेश नाथ 19 वर्ष के बालक वर्ग आयु में प्रथम स्थान पर रहे। भारतीय इण्टर कालेज के जयन्त नाथ द्वितीय स्थान पर रहे। भारतीय इण्टर कालेज के छात्र सक्षम नाथ
का दबदबा रहा। अन्त मे विद्यालय के प्रधाना चार्य वी के श्रीवास्तव के द्वारा सभी जीते हुए प्रतियोगियों को ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know