जलालपुर, अम्बेडकर नगर। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव के कार्यक्रमों ने पूरे नगर में एक अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का वातावरण बना दिया। इस अवसर पर संगत मंदिर के पश्चिमी हिस्से में सजी बाबा खाटू श्याम और मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाओं, भव्य पंडाल और रास्ते पर बने आकर्षक गेट ने नगर की सुंदरता को और निखार दिया।
समिति के कार्यक्रम की एक मुख्य आकर्षण रही 'दशरथ-कैकेयी संवाद' और 'श्रीराम के वनगमन' की मार्मिक प्रस्तुति। इस नाट्य मंचन ने रामकथा के उस महत्वपूर्ण पल को जीवंत कर दिया, जब राजा दशरथ के वचन के कारण श्रीराम ने प्रसन्नतापूर्वक वनवास स्वीकार किया और माता सीता तथा लक्ष्मण जी ने भी उनका साथ दिया। आरती के समय संजीव मिश्र, चन्द्रिका प्रसाद, गुड्डन मिश्र, गिरीश सोनी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने श्रीराम के जयकारों के साथ भक्ति की लहर बहा दी।
श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी के मार्गदर्शन में निकाली गई 'सीता-राम विवाह' की झांकी ने नगर में खुशी की लहर दौड़ा दी। इस दौरान बेचन पांडे, सुरेश गुप्त, दीपचंद सोनी, आनंद मिश्र आदि उपस्थित रहे। वहीं, श्री रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के आदेशानुसार मानस गंगा प्रियंका पांडेय ने कथा वाचन किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में मानिकचंद सोनी, सोनू गौड, सोनू गुप्त, दुर्गेश गुप्त आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इन भक्तिपूर्ण आयोजनों ने न सिर्फ सामुदायिक एकजुटता को प्रदर्शित किया, बल्कि नगर की सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूती प्रदान की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know