जलालपुर, अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नगर महामंत्री आनंद मिश्रा को नगरपालिका में अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराने के लिए सोमवार को अधिकारियों का इंतजार करना पड़ा, लेकिन अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार और वरिष्ठ लिपिक रामप्रकाश पांडेय न तो कार्यालय में उपलब्ध थे और न ही उन्होंने अपने फोन कॉल का उत्तर दिया। इस घटना ने नगरपालिका प्रशासन में व्याप्त उदासीनता और अनियमितताओं को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
आनंद मिश्रा ने बताया कि उन्होंने दोपहर तक अधिकारियों का इंतजार किया, लेकिन अधिशासी अधिकारी नहीं मिले और वरिष्ठ लिपिक के कक्ष में ताला लटका हुआ मिला। नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सके। मिश्रा ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र बनाने में धांधली की जा रही है और इस संबंध में वह अधिकारियों से शिकायत करना चाहते थे।
भाजपा नेता आनंद मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही हैं।
नगरपालिका अधिकारियों की अनुपस्थिति ,भ्रष्टाचार का आरोप, जलालपुर में भाजपा नेता को नहीं मिले अधिकारी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know