उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुड़ऊ बौडि हार को जाने वाली मार्ग पर सड़क निर्माण के न होने से ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है। ग्राम वासियों का कहना है उतरौला विधानसभा 293 क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उतरौला डुमरिया गंज मार्ग हाईवे से सटा हुआ यह गांव लगभग  2 किलो मीटर सड़क टूट कर पुरी तरह गड्डे में तब्दील हो चुकी है। सड़ क पर जगह जगह गड्ढे साथ ही डामरीकृत भी उखड़कर नोकीले पत्थर की तरह निकल आए है। जिसके चलते आने जाने वाले राहगीर गिर कर चोटिल हो जाते है। ऐसे में राहगीरों के साथ साथ वाहन चालकों को भी आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम वासियों का कहना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के नाते काफी मुश्किलें बढ़ जाती है जब लोगो को इसी रास्ते होकर नांव से भी गुजरना पड़ता है। जिस के चलते कई बार लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके है,लगभग 20 वर्षों से यहां के ग्राम वासी अच्छी सड़कों पर चलने के लिए सड़क की राह देखते हुए नजर आ रहे है। स्थानीयलोगों ने टूटे हुए सड़क की निर्माण कराने के लिए कई बार क्षेत्रीय विधाय क को भी इसके बारे में अवगत भी करा चुके है। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला हैऐ विधायक राम प्रताप वर्मा ने इस कोई भी रुचि नहीं लिया है।ऐसे में बदहाल सड़क के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामी णों ने विधायक और विभागीय अधिकारियों पर विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2 किमी सड़क पिछले 20 वषों से टूटी हुई पड़ी है मार्ग की सड़क से डामर पूरी तरह गायब हो चुकी है। गिट्टी बिखरी हुई पड़ी है रोज आने जाने वाले दुपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार होते रहते है ऐम्बुलेंस और स्कूल वाहन भी फंसकर रह जाते है। ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सफीउर्र हमान,बीना देवी, मंजूर, अहमद, मैराज, सफी रहमान, सुर्यामती, आजानार भारती, फिरोज अहमद,‌ शमीम अख्तर,अदनान,जगर नाथ, अरविन्द,‌अब्दुल कादिर नसीम, राजू अंसारी, पहलु, शाहिद, अल्तमश अहमद,अब्दु ल खैर, सहित तमाम लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार क्षेत्रीय विधाय क से गुहार लगाई गई है। लेकिन विधायक यह कहकर मना कर देते है कि हमको वहां से वोट नहीं मिलता है विभागीय अधिकारी भी बेरुखी से क्षेत्रवासियों को देख रहे है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अगर ग्राम वासियों की माने तो अब विधायक सिर्फ जात देखकर ही सड़कों का निर्माण कराते है तो क्या अब विकास भी जात पात के पहिए मे फंसकर रुक जाता है। ग्राम वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर जल्द हीसड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो हम आने वाले आगामी चुनाव का पूर्ण रुप से बहिष्कार कर देंगे।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
             उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने