उत्तर प्रदेश।
जलालपुर विधानसभा
ग्रामसभा गौरा कमालपुर, गांव लारपुर दक्षिण के किसानों ने आरोप लगाया था कि उनकी निजी भूमि में जबरन नाले का निर्माण कराया जा रहा है। किसानों की इस आवाज़ को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस पार्टी आगे आई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया।
पत्र में स्पष्ट मांग की गई है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, किसानों के साथ हो रहे अन्याय और शोषण को तत्काल रोका जाए तथा दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि किसानों की मेहनत, सम्मान और अधिकारों से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know