प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा ने मास्टर ट्रेनर्स पाठ्यक्रम का दीपप्रज्जवलन कर उद्घाटन किया
वर्तमान परिदृश्य में नागरिक सुरक्षा की महत्ता काफी बढ़ गयी है
-श्रीमती संयुक्त्ता समद्दार
लखनऊ: 03 सितम्बर, 2025
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार केन्द्रीय सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, उ०प्र०, छठामील, लखनऊ में आज प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा श्रीमती संयुक्त्ता समद्दार ने मास्टर ट्रेनर्स पाठ्यक्रम का दीपप्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा मुख्यतः स्वयंसेवको का संगठन है, जो देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। वर्तमान परिदृश्य में नागरिक सुरक्षा की महत्ता काफी बढ़ गयी है। जिस कारण भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार नागरिक सुरक्षा के सुदृणीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। स्वयंसेवको को दिये जा रहे, इस प्रशिक्षण से विभिन्न आपदाओं में कुशलता से काम करने में सहयोग मिलेगा। यहाँ तैयार किये गये प्रशिक्षक अपने-अपने जनपदो में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर फर्स्ट रिस्पाण्डर तैयार करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा श्री अभय कुमार प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा के समस्त पदाधिकारियों को वर्तमान परिदृश्य के चलते सजग रहने एवं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको को राष्ट्र सेवा हेतु किसी भी आपदा की परिस्थिति में सामान्य जनता को प्रशिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता पर बल देने की जरूरत है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को विशेष रूप से प्रदेश भर में नागरिक सुरक्षा विभाग खोलने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशेष सचिव, नागरिक सुरक्षा श्री मनोज कुमार राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि समस्त जनपदों में नागरिक सुरक्षा का गठन एवं उन सभी जनपदों में पदों का सृजन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार निकट भविष्य में नागरिक सुरक्षा प्रदेशव्यापी कर दिया जाएगा। श्री राय ने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि केन्द्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान को और सुविधाएं प्रदान करते हुए उत्तर एवं पूर्वी भारत का सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। वर्तमान प्रशिक्षण में भी उत्तराखण्ड के प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
इस अवसर पर श्रीमती नीता यादव, कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know