बाराबंकी के जैदपुर में पुलिस ने पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। सीओ सौरभ श्रीवास्तव और थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को कई पटाखा गोदामों का दौरा किया।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में जैदपुर चौकी इंचार्ज विनय कुमार और हेड कांस्टेबल गुफरान भी शामिल थे। टीम ने गोदाम संचालकों से पटाखों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।सीओ सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली से पहले किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने फैक्ट्री संचालकों को तेज आवाज वाले पटाखे न बनाने के निर्देश दिए। पुलिस ने कर्मचारियों को गोदाम में रखे पटाखों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।जैदपुर कस्बे में कई लाइसेंसधारी पटाखा कारखाने हैं। सभी संचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और हानिकारक पटाखे न बनाने की चेतावनी दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने