उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला के ग्राम पंचायत फत्तेपुर के दो मजरो में आजादी के लगभग 75 वर्षों से अभी तक बिजली का खम्भा अभी तक नहीं लग पाई है। मजबूरन लोग आज भी ढिबरी मोमबत्ती के रोशनी में अपना जीवन यापन कर रहे है।ग्राम पंचायत फत्तेपुर के मजरा वजीर गंज व हैदरगढ़ में आबा दी होने के बावजूद भी आजादी के लगभग 75 वर्ष बीतने के बाद भी बिजली की किरणे इस गांव में नहीं आई है। इस गांव में प्राथमिक विद्यालय,डाकघर व कई सरकारी दफ्तर भी हैं। उसके बाद बिजली विभाग ने इस गांव में बिजली आपूर्ति का इंत जाम नहीं किया। गांव में बिजली के न होने से गांव वाले ढिबरी की रोशनी में किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ग्राम वजीर गंज के निवासी पेशकार मौर्या ने बताया किलोक सभा विधान सभा व पंचायत चुनाव में तमाम नेता गांव में बिजली लगवाने का वादा कर जाते हैं। परन्तु अभी तक कोई नेता बिजली गांव में नहीं लगवा सका। सरवर अली ने बताया कि गांव में बिज ली के न होने से रात भर चोरों का आतंक बना रहता है। इस गांव के कई घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। शान्ती प्रसाद वर्मा ने बताया हैं कि बिजली के न होने से मोबाइल चार्ज के लिए ३५ किमी दूर डुमरियागंज को जाना पड़ता है। गांव के निवा सी मकबूल अहमद बताया हैं कि बिजली से उपयोग में आने वाले घरेलू सामान के लिए गांव वालों को तहसील मुख्यालय उतरौला बल रामपुर, या डुमरियागंज  जाना पड़ता है।उप जिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। उच्चाधिका रियों को पत्र लिखकर जल्द ही गांव में बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जाएंगी।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 
 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने