बलरामपुर- घटना इस प्रकार है कि वादिनी द्वारा थाना पचपेड़वा पर तहरीरी सूचना दी गई कि विपक्षी अकलीम पुत्र अजीम निवासी ग्राम पड़रौना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर द्वारा वादिनी की फोटो अपने मोबाइल मे लेकर डेढ़ वर्षो से ब्लैकमेल करके पैसा की मांग करके पैसा लेते रहना तथा दिनांक 30.08.2025 को भी वादिनी से सोनबरसा मानपुर प्राथमिक विद्यालय के पास बुलाया और 40000 रुपये  लेकर आने को कहा तब वादिनी द्वारा अपने पति को लेकर सोनबरसा विद्यालय पहुंची और पैसे देने से मना किया तब विपक्षी द्वारा बदनियती से वदिनी का हाथ पकड़ लिया जिसका विरोध करने पर गाली गलौज करना, मारना पीटना तथा जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना पचपेडवा बलरामपुर पर धारा बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में आज दिनांक- 01.09.2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अकलीम पुत्र अजीम निवासी ग्राम पड़रौना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर को रजडेरवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
    
         हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने