*प्रदूषण फैलाना महापाप है क्योंकि प्रकृती ही परमात्मा है* - *जाटदेवता*

पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की शास्त्री नगर मे हुई बैठक मे प्रदूषण रोकने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की अपील की गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र तोमर ने बताया कि प्रदूषण ने व्यक्ति का जीवन दूभर कर दिया है। अब प्रदूषण मानव जीवन के लिये सबसे बड़ा खतरा बन कर उभरा है जिससे हर रोज व्यक्ति असमय मौत के मूहँ मे समा रहे है। समाज के हर व्यक्ति को जागरुक होना होगा कि प्रदूषण ना फैलाये और यदि कोई फैलाता हुआ दिखता है तो उसकी शिकायत सरकार से करे।

संस्था के प्रवक्ता श्री सुशील ढाका ने अपने सम्बोधन मे बताया कि प्रदूषण अब सिर्फ़ हवा मे ही नही है बल्कि इसका विस्तार हुआ है जैसे मानसिक प्रदूषण सामाजिक प्रदूषण राजनीतिक प्रदूषण इत्यादि। प्रदूषित दिमाग से सैंकड़ो बीमारियाँ हो रही है जिससे हर व्यक्ति तनाव मे जी रहा है। अब जीवन जीने के बजाय काटना पड़ रहा है।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री अरविंद तोमर ने कहा कि आमजन डी जे की तेज ध्वनि से बेहद परेशान है तेज ध्वनि से दिल और दिमाग दोनो पर बुरा असर पड़ रहा है जिससे लोग दिल और दिमाग की बिमारियों के शिकार हो रहे है। खुले स्थान पर डी जे बजाना पूर्णत प्रतिबंधित होना चाहिए।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री रामकुमार वर्मा ने बताया कि आतिशबाजी से ध्वनि व वायू प्रदूषण होने के साथ साथ आग लगने का भी खतरा रहता है।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री रविन्द्र आर्य ने कहा कि शहर मे टूटी हुई सडको से उड्ती हुई धूल मिट्टी और कूडे कचरे के ढेर ने मेरठ वासियो की जिन्दगी नरक बना दी है। जनता महापौर इसलिए थोडे ही चुनती है कि नरक मे जीना पड़े। मेरठ की जनता को जागरुक होकर एक साथ मिलकर प्रदूषण को फैलाना बंद करना होगा ताकि अपना मेरठ शहर स्वच्छ शहर बने।

बैठक का संचालन सचिव सोहनवीर बालियान ने किया।

बैठक मे कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

=============================================(============================


 हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह खास रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने