बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय=कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान की तैयारियों और कार्ययोजना पर मंथन करना था। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिलेभर में चलाया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत कर पूरे परिवार को सशक्त बनाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान से जुड़ी गतिविधियाँ सुनियोजित ढंग से संचालित हों और प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाए।
अभियान के दौरान प्रमुख गतिविधियाँ
बैठक में तय किया गया कि अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और ग्राम स्तर पर निम्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी –
*महिलाओं की स्वास्थ्य जांच शिविर* – रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन स्तर, स्त्री रोग संबंधी जांच।
*गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच* – सुरक्षित मातृत्व हेतु ANC चेकअप और परामर्श।
*पोषण परामर्श एवं जागरूकता*– कुपोषण रोकथाम, संतुलित आहार की जानकारी।
*परिवार नियोजन परामर्श* – दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों और लाभों की जानकारी।
*जनजागरूकता रैलियाँ और गोष्ठियाँ* – आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गाँव-गाँव अभियान का प्रचार।
*स्वच्छता एवं स्वच्छ जल का महत्व* – महिलाओं को घरेलू स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल उपयोग के लिए प्रेरित करना।
सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक कर्मी की जिम्मेदारी है कि वे पूरी निष्ठा और टीम भावना से इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश चतुर्वेदी, जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडे समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
अंत में सीएमओ ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है। इसलिए इस अभियान को हम सब मिलकर जनपद स्तर पर सफल बनाएँ।”
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know