बलरामपुर- उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सितार वादन कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन बुधवार को बाबा दु:खहरन मेमोरियल पब्लिक स्कूल लक्ष्मीनगर शिक्षा क्षेत्र - गैसड़ी जनपद -बलरामपुर एवं रामफल मेमोरियल इंटर कॉलेज महराजगंजतराई में प्रसिद्ध सितारवादक पण्डित शुभेन्दु राव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सितार की मनमोहक धुन पर स्कूली छात्र-छात्रा मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात सितार वादक पंडित शुभेन्दु राव ,तबला वादक जहीन खान, स्पिक मैके देवीपाटन-बस्ती मण्डल के ग्रुप कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, प्रबंधक रामफल मेमोरियल अम्बिकेश्वर मिश्र, प्रबन्धक बाबा दुखहरन नाथ गैसड़ी के वकील वर्मा, प्रधानाचार्यगण ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। सितार वादक पंडित राव ने अलाप, जोड़ व झाला के साथ-साथ नट भैरव एवं शुद्ध सारंग राग को तीनताल पर लयबद्ध की प्रस्तुति दी। सितार सुरमयी संगीत व तबले के थाप की जुगलबंदी ने विद्यार्थियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। प्रधानाचार्य बाबा दुखहरन पब्लिक स्कूल के अनीषा एवं प्रधानाचार्य रामपाल मेमोरियल आलोक मिश्र ने सभी का स्वागत किया जबकि प्रबंधकगण ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन चंद्राशु त्रिपाठी व प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया। स्पिक मैके के देवीपाटन-बस्ती मंडल के ग्रुप कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने स्पिक मैके आंदोलन एवं कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर विधिवत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उषा पाल
मैत्रीपाल ,दिलीप कुमार,राजेंद्र कुमार , राज प्रकाश यादव, ब्रह्मानंद शुक्ला , राजेश कुमार शुक्ला , संदीप कुमार मिश्रा ,आलोक कुमार शुक्ला , राहुल मिश्रा ,अविनाश शुक्ल व रचित शुक्ल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know