सीबीआई-पुलिस बनकर ठग रहे हैं अपराधीः जानें बचाव के उपाय

वर्क फ्रॉम होम से लेकर सेक्सटॉर्शन तकः प्रचलित साइबर
अपराधों का खुलासा

साइबर स्लेवरी से व्स्ग् फ्रॉड तकः जागरूकता ही है सबसे बड़ा हथियार

साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण जागरूकता संदेश

लखनऊ: 29 अगस्त, 2025


आज दिनांक 29.08.2025 को उ.प्र. राज्य महिला आयोग में साइबर क्राईम/ए.आई. विषयक एक कार्यशाला का आयोजन मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, मा. उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव, श्रीमती चारू चौधरी, मा. सदस्यगण उ.प्र. राज्य महिला आयोग एवं श्री अरुण कुमार सहायक पुलिस आयुक्त, लखनऊ उ.प्र. द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम में श्री अरुण कुमार द्वारा फिशिंग लिंक के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, विशिंग कॉल्स के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, ऑनलाइन बाजारों का उपयोग करके किये जाने वाले साइबर अपराध, एटीएम कार्ड स्किमिंग फ्रॉड, सिम स्वैपिंग या सिम क्लोनिंग के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, सर्च इंजनों के माध्यम से क्रडेंशियल कॉम्प्रोमाइज कर किये जाने वाले साइबर अपराध, यूपीआई अकाउंट टेकओवर फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नाेग्राफी, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, क्यू आर कोड स्कैम, ई-मेल द्वारा कारित अपराध, सेक्सटार्सन फ्रॉड (हनी ट्रैप), फर्जी वेबसाइट फ्रॉड, फर्जी तरीके से प्राप्त डाक्युमेन्ट द्वारा फ्रॉड लोन ले लेना, एम.एल.एम. स्कीम अथवा पिरामिड स्कीम फ्रॉड, फर्जी बैंक रिकवरी एजेन्ट धोखाधड़ी, सरकारी योजनओं के नाम पर फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग, बैंकिग फ्रोड, कॉल स्पूफिंग, क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन फ्रॉड, मेलवेयर, कैशबैक ऑफर का प्रयोग कर ऑनलाइन फ्रॉड आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं मा. पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगामी जनसुनवाई/जागरूकता चौपाल के दौरान महिलाओं/बालिकाओं को सम्बन्धित उपरोक्त विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ दिये जाने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के मा. पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मा. अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में पूर्व में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत आयोजित महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में आयोग द्वारा विगत माह में किये गये विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से प्रदेश की महिलाओं को प्रभावी व त्वरित लाभ दिलाये जाने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, मा. उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव, श्रीमती चारू चौधरी, मा. सदस्यगण श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम द्विवेदी, श्रीमती अनुपमा सिंह लोधि, श्रीमती सुजीता कुमारी, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती गीता बिन्द, श्रीमती गीता विश्वकर्मा श्रीमती पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, श्रीमती मिनाक्षी भराला, श्रीमती ऋतु शाही. श्रीमती सुनीता सैनी, श्रीमती एकता सिंह, श्रीमती अर्चना पटेल, श्रीमती जनक नंदिनी, श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, श्रीमती रेनू गौड़, श्रीमती अवनी सिंह, डॉ. हिमानी अग्रवाल, श्रीमती मनीषा अहलावत, श्री सचिन दीक्षित वित्त एवं लेखाधिकारी व श्री अरुण कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, उ.प्र. लखनऊ सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने