उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड श्रीदत्तगज के नौ ग्राम पंचायतों में 72लाख रुपए की लागत से अन्न पूर्ण भवन का निर्माण कराया जायेगा। ताकि ग्रामीणों को एक ही स्थान पर राशन सामग्री का वितरण हो सके। इसकी जान कारी खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरकार की मंशा है कि उसके ग्राम पंचायतों के राशन का वितरण एक ही स्थान पर हो सके। इसके लिए ग्राम तख्तरवा, पिपरा राम चन्दर, बेलई बुजुर्ग, कालू बनकट, अमारे भरिया, बरगदवा, निरंज नपुर, ढोवा डाबर,महुवा ढार में अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए सर्वे कराया जा चुका है। प्रत्येक अन्नपूर्णा भवन के लिए आठ लाख रुपए का बजटआवंटित किया गया है। इस योजना की शुरुआत ग्राम पंचायत निधि व मनरेगा से कराया जाये गा। इस भवन के निर्मा ण होने के बाद कोटेदार को इस भवन में राशन सामग्री रखनी होगी। दो कमरे व एक हाल बनने से कोटेदार को राशन सामग्री सुरक्षित रखने में आसानी होगी। इससे ग्रामीणों को एक ही जगह पर राशन मिल सकेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know