“ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन खेल 2025-26 हेतु दिव्य आशीष योग संस्थान की चार प्रतिभाओं का चयन ”
लखनऊ, 16 सितम्बर 2025।
दिव्य आशीष योग संस्थान (DAYS) ने एक और गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। संस्थान की चार होनहार योगासन प्रैक्टिशनर्स — कुमारी खुशी सोनकर, सुश्री स्वाति चौरसिया, कुमारी नैंशी कन्नौजिया एवं कुमारी मानशी राज — का चयन आज राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के योगासन खेल ट्रायल्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना चयन राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय की ओर से अपनी जगह सुनिश्चित की।
इन छात्राओं ने अपनी निष्ठा, कठिन परिश्रम और योग साधना के प्रति अनुशासन से यह उपलब्धि अर्जित की है। चयन के पश्चात संस्थान में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।
इस अवसर पर संस्थान की सचिव सुश्री नेहा, कोषाध्यक्ष डा. संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष श्री शिवम वर्मा, संस्थापक सदस्य मोहम्मद उमर, तथा अध्यक्ष आशीष ने संयुक्त रूप से चारों चयनित छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि —
"यह सफलता केवल विद्यार्थियों की व्यक्तिगत मेहनत ही नहीं बल्कि संस्थान की सामूहिक साधना और योग शिक्षा की गुणवत्ता का भी परिणाम है। आने वाले समय में यह प्रतिभाएँ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।"
संपूर्ण दिव्य आशीष योग संस्थान परिवार ने चारों प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ करते हुए आशा व्यक्त की कि ये छात्राएँ आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर संस्थान और राष्ट्र का गौरव बढ़ाएँगी।
✍🏻 दिव्य आशीष योग संस्थान (DAYS)
"स्वस्थ तन, उज्ज्वल मन और सशक्त भारत की ओर एक कदम।"
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know