बलरामपुर-जनपद बलरामपुर के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का सफल आयोजन किया गया। मेलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. बी. पी. सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघनी में आयोजित मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं या जांचें न लिखी जाएं। उन्होंने कहा कि मरीजों को आवश्यक सभी औषधियां और जांच सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
आयोजित मेलों में कुल 2404 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 962 पुरुष, 837 महिलाएं और 605 बच्चे शामिल रहे।
मेले में रक्तचाप एवं मधुमेह जांच, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, महिला एवं प्रसूति सेवाएं, बाल रोग परामर्श, परिवार नियोजन परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी तथा सामान्य रोगों की जांच और उपचार जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
इस अवसर पर डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला लेखा प्रबंधक प्रभात मौर्या सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघनी का संपूर्ण स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know