वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह 

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए लखनऊ उत्तर प्रदेश से 




1857 के महानायक बाबा शाहमल की प्रतिमा लगवाने की माँग*- 

*पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ*
 
आज पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व मे मेरठ के महापौर श्री हरिकांत अहलूवालिया जी से मिला और उनसे ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शिरोमणि बाबा शाहमल जी की स्मृति में उनकी प्रतिमा मेरठ संग्रहालय में स्थापित की जाए तथा मेरठ नगर निगम क्षेत्र में किसी बड़े पार्क तथा किसी विशेष सड़क का नाम बाबा शाहमल जी के नाम पर किया जाए ।महापौर जी ने उपरोक्त मांगों पर समुचित कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया।

संस्था के प्रवक्ता श्री सुशील ढाका ने बताया कि 1857 के महानायक बाबा शाहमल जी सर्वसमाज और देश की धरोहर है ऐसे महानायक को जानने और समझने का मौका युवाओ को मिलना चाहिए इसलिए ऐसे महानायक कि जीवन गाथा किताबो के पाठयक्रम मे भी सम्मिलित होनी चाहिए।

प्रतिनिधि मंडल मे श्री रण सिंह तोमर श्री सोहनवीर बालियान श्री राजपाल मलिक श्री सी पी सिंह तेवतिया श्री बलराज सिंह श्री आर के वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने