हरदोई में पुलिस विभाग में बदलाव: 17 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को मिली नई तैनाती, कानून व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास

हरदोई जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है। रविवार को जारी आदेश में कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी गई है।निरीक्षक इन्द्रेश यादव को बिलग्राम यातायात से सण्डीला थाने का अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक सुजीत वरूण को चौकी प्रभारी सेमरा से पुलिस लाइन भेजा गया है। भूपेन्द्र सिंह को थाना सुरसा से चौकी प्रभारी सेमरा बनाया गया है। रविकेश सिंह का स्थानांतरण थाना सुरसा से बेहटा गोकुल किया गया है।रजत त्रिपाठी को कासिमपुर से सुरसा भेजा गया है। रामदास सिंह और सुरजीत यादव को पुलिस लाइन से सुरसा में तैनात किया गया है। पार्थ मलिक को बघौली से पुलिस लाइन भेजा गया है। जिब्राइल शेख और रमापति मिश्रा की तैनाती पुलिस लाइन से बघौली में की गई है।योगेन्द्र कुमार को सण्डीला से मझिला, वीरेन्द्र प्रताप सिंह को अतरौली से मझिला भेजा गया है। सुरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा सण्डीला बनाया गया है। सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय का स्थानांतरण बिलग्राम से मझिला किया गया है।
रामकुमार शुक्ला को साण्डी से आलमनगर चौकी प्रभारी मझिला, रामअवतार को पाली से हरियावां और रामलखन अवस्थी को आलमनगर से हरियावां भेजा गया है। फरीद खां को हरियावां से बेहटा गोकुल और नरेन्द्र प्रसाद दुबे को टडियावां से बेनीगंज में तैनात किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने