बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज में छात्र-छात्राएं अब स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश 15 सितम्बर तक प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई असुविधा न हो इसके लिए महाविद्यालय में हेल्प डेस्क संचालित किये जा रहे हैं।
यह जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय ने दी । उन्होंने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तिथि को 15 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दिया है। महाविद्यालय में बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीसीए प्रथम,तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा एम ए/एमएससी/एमकॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में दाखिला 15 सितंबर तक प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने बताया कि छात्र सुविधा को ध्यान में रखते हुए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए महाविद्यालय में हेल्प डेस्क बनाये गए हैं जो विद्यार्थियों की हर प्रकार से जानकारी प्रदान करने के साथ ही समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन एडमिशन में भी सहयोग करते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know