उत्तर प्रदेश गोरखपुर:
गोरखपुर खजनी में 102 एम्बुलेंस सेवा ने एक बार फिर अपनी जीवन रक्षक भूमिका साबित की। प्रसव पीड़ा से जूझ रही मुन्नी देवी (उम्र लगभग 30 वर्ष, पत्नी मनीराम) को एम्बुलेंस नंबर UP32 FG 1533 से अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गई और स्थिति गंभीर बन गई।
इस दौरान एम्बुलेंस में मौजूद EMT रामकिशोर वर्मा ने अपनी सूझबूझ और प्राथमिक उपचार के जरिए महिला की सुरक्षित डिलीवरी एम्बुलेंस के अंदर ही करा दी। प्रसव के बाद मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं।
एम्बुलेंस चालक राजनाथ ने भी समय पर वाहन संचालन कर बड़ी भूमिका निभाई। सेवा प्रदाता संगठन के RM/PM/EME अधिकारियों ने EMT रामकिशोर वर्मा के इस साहसिक कार्य की सराहना की।
यह घटना एक बार फिर प्रमाणित करती है कि 102/108 एम्बुलेंस सेवा आपात स्थितियों में सच्चे जीवन रक्षक की भूमिका निभा रही है।
👉 स्थानीय जनता ने EMT की तत्परता और हिम्मत को सराहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know