अकबरपुर अम्बेडकर नगर। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय तक्षशिला अकादमी में प्रधानाचार्य अभिषेक तिवारी और प्रधानाचार्या वर्षा नागवानी के संयोजन में अंतर विद्यालयीय कब-बुलबुल एवं स्काउट-गाइड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यायुक्त स्काउट-गाइड डॉ. तारा वर्मा ने दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ किया। प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अयोध्या, बीआरएसडी इंटर कॉलेज टांडा, बीपी स्काउट दल स्वतंत्र, तक्षशिला अकादमी अकबरपुर, जंगल बेल स्कूल अयोध्या, यश विद्या मंदिर अयोध्या और भवदीय पब्लिक स्कूल अयोध्या सहित कुल 14 टीमों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने टेंट निर्माण, क्विज़, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, कब-बुलबुल ग्रीटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, जंगल डांस, तारा स्टोरी जैसी गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मुख्य अतिथि डॉ. तारा वर्मा ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में बच्चों को अनुशासन, सहयोग और सेवा भाव को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण किया गया। विषयवार प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को सम्मानित किया गया। साथ ही संवर्गवार चैंपियन टीमों की घोषणा की गई—
* कब संवर्ग में तक्षशिला रूट्स,
* बुलबुल संवर्ग में यश विद्या मंदिर अयोध्या,
* स्काउट संवर्ग में तक्षशिला अकादमी और बीपी स्काउट दल स्वतंत्र (संयुक्त रूप से),
* गाइड संवर्ग में तक्षशिला अकादमी अकबरपुर ने चैंपियन का खिताब जीता।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कब मास्टर बादल विश्वकर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में विभिन्न जिलों से आए डीओसी स्काउट-गाइड एवं जिला अधिकारियों ने भूमिका निभाई। अंत में सभी निर्णायकों एवं विद्यालयों के प्रयासों की सराहना की गई।
इस अवसर पर तक्षशिला अकादमी के प्रधानाचार्य अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास का माध्यम बना और उनमें देशभक्ति व सेवा भावना के संस्कारों को भी प्रगाढ़ किया।


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know