उतरौला बलरामपुर - थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैरिया सुर्जनपुर पुरे दर्जीडीह के निवासी निसार अहमद ने तह सील दिवस पर एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि प्रार्थी की भूमि की गाटा संख्या 765 है,जो कि गांव में स्थित है, हमारे पिता ने अपनी ही भूमि पर लगभग 30 वर्ष पह ले ही 14 पेड़ों कोअपने हाथों से लगा रखा था। जिसमें सागवन आम और नीम का पेड़ भी शामिल है। किन्तु प्रार्थी के भूमि के बगल चक मार्ग की पैमाइश में भी उक्त पेड़ भी चकमार्ग की भूमि पर स्थित पाया गया। किन्तु विपक्षी गण इमरान हुसैन पुत्र साकिर हुसैन,अली हुसैन, मोहम्मद हुसैन पुत्र गण समीउल्लाह हुसैन के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से मिली भगत करके उक्त हरा पेड़ों को कट वाने पर अमादा हैं।जब कि यह पेड़ प्रार्थी के पिता के द्वारा ही लग वाया गया है। जिस कारण उक्त पेड़ों पर प्रार्थी का हक बनता है, तथा उक्त भूमि की हद बरारी का वाद उपजिला धिकारी उतरौला के न्या यालय पर विचाराधीन है। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हरे पेड़ों को विपक्षीगणो के द्वारा कटवाने से रोका जाएं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know